दुनिया का सबसे छोटा, पतला और हल्का 5G Smart Phone 'iPhone 12 mini', जानें कीमत और फ़ीचर्स

By: Pinki Wed, 14 Oct 2020 10:32:52

दुनिया का सबसे छोटा, पतला और हल्का 5G Smart Phone 'iPhone 12 mini', जानें कीमत और फ़ीचर्स

एपल (Apple) ने अपनी आईफोन 12 (Apple iPhone 12) सीरीज कल मंगलवार को देर रात कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो स्थिति एपल हेडक्वार्टर में हुए 'हाय स्पीड' इवेंट के दौरान लॉन्च की है। इस सीरीज के तहत चार मॉडल्स- iPhone 12 mini, iPhone 12, iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max बाजार में उतारे गए है। ऐसे में कंपनी का दावा है कि iPhone 12 mini दुनिया का सबसे छोटा, पतला और हल्का 5G Smart Phone है।

आईफोन 12 सीरीज की खास बातें


- इस सीरीज के सभी आईफोन 6 मीटर पानी में आधे घंटे तक डूब रहने के बाद भी काम करेंगे।
- आईफोन 12 सीरीज की ड्रॉप परफॉर्मेंस 4 गुना बेहतर की गई है। यानी ये आईफोन 11 की तुलना में ज्यादा मजबूत है।
- फोन को मजबूत बनाने के लिए इसमें सिरेमिक शील्ड का इस्तेमाल किया गया है।

apple iphone,apple iphone 12 mini,apple iphone 12 mini price,apple iphone mini specification,apple iphone series,apple iphone price,new ,आईफोन 12 ,एपल

iPhone 12 Mini :

iPhone 12 Mini की बात करे तो इसमें 5.4-इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले दिया है। इसका रेजोल्यूशन 2340x1080 पिक्सल है। इसमें 64GB, 128GB और 256GB के स्टोरेज वैरिएंट मिलेंगे। ग्राहक इसे ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, प्रोडक्ट (रेड) और वाइट कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे। फिलहाल भारत में इसकी बिक्री कब शुरू होगी इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

iPhone 12 Mini की भारत में कीमत

वैरिएंट कीमत


64GB Storage - 69,900 रुपए
128GB Storage - 74,900 रुपए
256GB Storage - 84,900 रुपए

इसमें आईफोन 12 की तरह A14 बायोनिक चिप दी है, जो 5G सपोर्ट के साथ आती है। इसमें भी 12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा और 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। फोटोग्राफी के लिए iPhone 12 mini के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। सेटअप के दोनों ही कैमरे 12MP के हैं। एक वाइड-एंगल और अल्ट्रा-वाइड एंगल शूटर है। इसमें बेहतर लो-लाइट परफॉर्मेंस देखने को मिलेगा।

डुअल-सिम (नैनो + ई-सिम) सपोर्ट वाला ये फोन iOS 14 पर चलता है और इसमें 5।4-इंच Super Retina XDR OLED डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही यहां टॉप में सेरेमिक शिल्ड ग्लास कवर भी मौजूद है। ये A14 Bionic प्रोसेसर से लैस है।

apple iphone,apple iphone 12 mini,apple iphone 12 mini price,apple iphone mini specification,apple iphone series,apple iphone price,new ,आईफोन 12 ,एपल

बैटरी के लिहाज से बात करें तो iPhone 12 mini के बारे में कंपनी ने दावा किया गया है कि इसमें 15 घंटे तक वीडियो देखा जा सकता है। साथ ही इसमें 15W MagSafe वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।

iPhone 12 सीरीज़ के सभी स्मार्टफोन्स में Apple A14 Bionic Chip दिया गया है। कंपनी के मुताबिक ये किसी भी स्मार्टफोन में दिया जाने वाला अब तक का सबसे फास्ट प्रोसेसर है। Apple A14 Bionic पहला मोबाइल प्रोसेसर है जो 5 नैनोमीटर प्रोसेस पर बनया गया है। इसमें 6 सीपीयू कोर और चार GPU कोर दिए गए हैं। Apple ने दावा किया है कि ये चिपसेट किसी भी दूसरे स्मार्टफोन्स से 50% फ़ास्ट हैं। आपको बता दें कि इनमें किसी तरह का हाई रिफ़्रेश रेट नहीं है जो आज कल कंपनियां अपने फोन में दे रही हैं।

आपको बता दें ऐपल ने अपने iPhone लाइनअप में पहली बार 'मिनी' मॉनिकर का इस्तेमाल किया है। पहले इसे iPod mini, iPad mini और Mac mini के लिए यूज किया गया था। साइज छोटा रखते हुए बड़ा डिस्प्ले देने के लिए कंपनी ने iPhone 12 mini में टच ID को हटाया है और इसकी जगह इसमें फेस ID दी गई है। साथ ही इसमें डिस्प्ले के साइड्स में बेजल्स दिए गए हैं।

ये भी पढ़े :

# iPhone 12 सीरीज लॉन्च, कंपनी ने कहा - iPhone 12 Mini दुनिया का सबसे पतला और हल्का 5G स्मार्टफोन, जानें क़ीमत और फ़ीचर्स

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com